सुपरबेट चैस क्लासिक : गुकेश और प्रज्ञानन्दा पर होंगी नजरे

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 10:02 PM (IST)

बुखारेस्ट , रोमानिया ( निकलेश जैन ) भारत के डी गुकेश इस साल के अंत में विश्व शतरंज चैम्पियन के खिताब के लिए चीन के डिंग लीरेन से टककर लेने वाले है पर उसके पहले वह कई बड़े टूर्नामेंट में भाग लेकर अपनी तैयारियों को मजबूत करते नजर आएंगे । कल से शुरू हो रहे ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट चैस क्लासिक शतरंज में गुकेश दुनिया के नौ अन्य दिग्गज खिलाड़ियों के साथ 9 राउंड का राउंड रॉबिन क्लासिकल मुक़ाबला खेलते नजर आएंगे । गुकेश के अलावा भारत के आर प्रज्ञानन्दा भी इसमें देश का प्रतिनिधित्व करेंगे । अन्य खिलाड़ियों में यूएसए के फबियानों करूआना और वेसली सो ,रूस के यान नेपोमनिशी फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और मकसीम लागरेव , उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक, रोमानिया के बोगदान डेनियल और नीदरलैंड के अनीश गिरि भाग ले रहे है । 26 जून से 5 जुलाई तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की पुरुस्कार राशि कुल 350000 डॉलर होगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News