स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े सुरेश रैना, UP में लगाएंगे झाड़ू

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 09:42 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना ने गांधी जयंती के अवसर पर अपने राज्य उत्तर प्रदेश में स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए‘मेरा उत्तर स्वच्छ प्रदेश’अभियान शुरू किया। एक साल लंबे इस अभियान के माध्यम से रैना ने लोगों से स्वच्छ और बेहतर भारत के लिए उन्हें समर्थन देने का आग्रह किया है।  

स्वच्छ भारत मिशन के एंबेसेडर क्रिकेटर रैना ने बताया कि इस अभियान के जरिए उनका उद्देश्य राज्य का दौरा करना और युवाओं की अपनी सेना बनाना है जो दूसरों में अपने आसपास स्वच्छता के नजरिए को जगाने के लिए जागरूकता और चेतना पैदा करने में मदद करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिये उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लोगों से अपने स्वयं के उत्तर प्रदेश को स्वच्छ और बेहतर बनाने की अपील की है।  

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Sawal anek, Aur Jawaab?‬ ‪Bas ek! ‬ ‪Vikas, pragati, heath, tourism, pollution, problem kuch bhi ho...‬ ‪#MeraUttarSwachhPradesh!‬ ‪We have come a long way together for a #SwachhBharat but this does not end here..it’s just the beginning!‬ ‪To.. Kya aap denge mera saath?‬#SwachchBharatDiwas‬

को Suresh Raina (@sureshraina3) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इस अभियान को लेकर रैना ने कहा, ''मैं इसे एक्स्ट्रा इनिंग के रूप में मानता हूं। हालांकि इस बार यह अलग है। पिच बड़ी है, चुनौती मुश्किल है और मैं वहां जाकर युवा भारतीयों की एक टीम बनाने जा रहा हूं जो स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हाथ मिलाएंगे।''

Rahul