IPL के 11वें सीजन में भी सुरेश रैना ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कोहली जैसे दिग्गज भी कोसों पीछे

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 09:49 PM (IST)

जालन्धर : आईपीएल के सफलतम क्रिकेटरों में से सुरेश रैना ने लगातार 11वें सीजन में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल आईपीएल की शुरुआती सीजनों से ही रनों के मामले में लीड कर रहे रैना ऐसे पहले प्लेयर बन गए हैं जिन्होंने हर सीजन में तीन सौ से ज्यादा रन बनाए हैं।  आईपीएल-5 रैना के लिए सबसे बढिय़ा गया था जब उन्होंने 18 मैच खेलकर 548 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 50 चौके और 18 छक्के भी लगाए थे। आईपीएल के हर सीजन में 300 से ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तो विराट कोहली भी नहीं बना पाए हैं।

देखें आईपीएल के हर सीजन में रैना का रिकॉर्ड

सर्वाधिक रनों के मामले में कोहली को छोड़ा पीछे

आईपीएल के शुरुआती सीजन से ही लगातार रन बरसा रहे कई सीजन से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर चल रहे हैं। इस सीजन में वह फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ गए हैं। कोहली के 159 आईपीएल में 4814 रन है जिसे रैना 171 मैच में 4853 रन बनाकर तोड़ चुके हैं।

सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में भी आए तीसरे नंबर पर
आईपीएल में सर्वाधिक चौके लगाने के मामले में भी सुरेश रैना तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। वह अब तक 436 चौके लगा चुके हैं। पहले नंबर पर 491 चौके के साथ गौतम गंभीर तो दूसरे नंबर पर 439 चौकों के साथ शिखर धवन बने हुए हैं। 

Punjab Kesari