सुरेश रैना ने T20 में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कोहली और धोनी को छोड़ा बहुत पीछे

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 06:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने पुडुचेरी को 77 रनों से हराने में मदद की और इसी के साथ ही उन्होंने अपने नाम बड़ा रिकाॅर्ड दर्ज कर लिया है। रैना टी20 में 8 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान एम एस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया।

इस 32 वर्षिय खिलाड़ी (रैना) ने अपनी पारी खेलते हुए 18 गेंदों पर 12 रन ही बनाए लेकिन एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। विराट कोहली की बात करें तो टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह 7वें नम्बर पर हैं और उन्होंने अभी तक 7833 रन बनाए हैं। वहीं, धोनी के टी20 में 6165 रन हैं।

इस मैच को खेलने के साथ ही रैना दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 300 टी20 मैच खेले हैं। सबसे पहले 300 टी20 मैच खेलने का रिकाॅर्ड धोनी के नाम दर्ज है। गौर हो कि भारतीय टीम के लिए रैना ने अपना आखिरी ओडीआई मैच पिछले साल जुलाई में खेला था। यहां नोट करने वाली बात है कि रोहित शर्मा 299 टी20 मैच खेल चुके हैं और एक मैच खेलते ही 300 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

Sanjeev