सर्वे : विराट कोहली की ब्रॉन्ड वैल्यू 39% बढ़ी, अक्षय कुमार से इतनी फीसदी हैं आगे

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्ली : क्रिकेट की पिच पर विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे-जैसे रनों का पहाड़ बनाते जा रही है, उनकी ब्रॉन्ड वैल्यू भी उसी तेजी से ऊपर बढ़ती जा रही है। अब ग्लोबल एडवाइजरी फर्म डफ एंड फेल्प्स ने एक सर्वे किया है जिसके अनुसार कोहली की वैल्यू 2019 में 39 फीसदी यानी 237.5 मिलियन डॉलर तक बढ़ गई है। सेलिब्रिटी ब्रॉन्ड वैल्यूशन स्टडी 2019 : न्यू इज गोल्ड के अनुसार कोहली भारत की सबसे पावरफुल ब्रॉन्ड वैल्यू के साथ उभर रहे हैं। वह इस मामले में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहरुख खान से भी आगे है।

विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू कितनी है 


अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 104.5 मिलियन डॉलर की वैल्यू के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। हालांकि उनकी ग्रोथ रेट 55.3 फीसदी है लेकिन वह विराट से करीब 60 फीसदी पीछे हैं। अक्षय के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम आता है। वह दोनों 93.5 मिलियन डॉलर की ब्रॉन्ड वैल्यू लेकर चल रहे हैं। दीपिका अभी भी मोस्ट वैल्यूबल फीमेल सेलिब्रिटी की लिस्ट में पहली नंबर पर चल रही है। 

सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू लिस्ट 


इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम शुमार है। हालांकि धोनी नौवें नंबर पर बने हुए हैं। उनकी ब्रॉन्ड वैल्यू 41.2 मिलियन डॉलर है जबकि सचिन तेंदुलकर 15वें तो रोहित शर्मा 20वें नंबर पर बने हुए हैं। बता दें कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में पहली बार पांच मैचों की टी-20 सीरीज जीती है। हालांकि भारतीय टीम वनडे सीरीज के पहले मैच में अपनी जीत का सिलसिला जारी नहीं रख पाई। लेकिन बावजूद इसके कोहली की टीम वापसी करने का दम रखती है।

Jasmeet