सूर्यकुमार ने 249 रन बनाकर ग्राऊंड्समैन को समर्पित किया मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 06:53 PM (IST)

खेल डैस्क : 74वें पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में 152 गेंदों में 249 रन की पारी खेलने के बाद चर्चा में आए सूर्यकुमार यादव ने अपना अवॉर्ड ग्राउंड्समैन को समर्पित कर दिया। सूर्यकुमार यादव ने ग्राउंड्समैन को ईनामी राशि देने पर कहा कि लोग खिलाडिय़ों को तो प्यार, सम्मान देते हैं। अगले जिन ग्राऊंड्स में खेलकर खिलाड़ी बड़े बनते हैं उनको बनाने वालों को कोई त्वज्जो नहीं दी जाती। उनको भी बराबर क्रेडिट मिलना चाहिए। किसी भी मैच को शानदार बनाने में ग्राउंड्समैन का अहम योगदान होता है।

बीते दिनों जब न्यूजीलैंड की टीम भारत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी तब पहला टेस्ट जोकि कानुपर के मैदान पर खेला गया था, के अंत में कोच राहुल द्रविड़ ने ग्राऊंडमैन को नगद ईनाम दिया था। दरअसल, यह मैच पूरे 5 दिन तक चला था। इसी का अनुसरण करते हुए दूसरा टेस्ट जोकि मुंबई में खेला गया था, में पूरी टीम इंडिया ने पैसे इक_े कर ग्राऊंडसमैन को दिए थे। 

बता दें कि पारसी जिमखाना की ओर से खेलते हुए पय्यादे स्पोट्र्स क्लब के खिलाफ उन्होंने यह तेजतर्रार दोहरा शतक लगाया था। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले मरीन ड्राइव स्थित पुलिस जिमखाना ग्राउंड पर सूर्याकुमार ने मैदान के हर कोने में चौके-छक्के उड़ाए थे। उनकी टीम ने इस मैच में नौ विकेट के नुकसान पर 524 रन बनाए थे।

सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
वनडे : मैच 3, रन 124, सर्वश्रेष्ठ 53, स.रेट 112
टी-20 : मैच 11, रन 244, अर्धशतक 3, स. रेट 155
प्रथम श्रेणी : मैच 77, रन 5326, शतक 14, अर्धशतक 26
लिस्ट-ए : मैच 105, रन 2978, शतक 3, अर्धशतक 18
ट्वंटी-20 : मैच 195, रन 4128, शतक 0, अर्धशतक 24
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News