पदक विजेता महिला मुक्केबाज की सहायता के लिए आगे आईं सुषमा स्वराज

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्लीः हरियाणा के रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर महिला मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीतने वाली झलक तोमर की सहायता के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आगे आई हैं। तोमर ने ट्वीटर के जरिए सुषमा से विदेश में जाने के लिए तुरंत पासवोर्ट बनवाने की मांग की। सुषमा ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनका पासवोर्ट तैयार कर दिया जाएगा। 

बता दें कि खांजापुर गांव निवासी तेज बहादुर तोमर की बेटी  तोमर ने राजस्थान उदयपुर टीम की ओर से हरियाणा के रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर महिला मुक्केबाजी में 54 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया था। 

झलक का जूनियर टीम इंडिया कैंप के लिए चयन किया गया। झलक इन दिनों हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला उदयपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। झलक तोमर ने इससे पहले भी जोधपुर में हुई राज्य मुक्केबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था आैर वह अब विदेश में अपनी धाक जमाना चाहती है।