एशियाड की ''गोल्डन गर्ल'' स्वप्ना का छलका दर्द, सरकार से की इस चीज की मांग

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 09:36 AM (IST)

कोलकाताः एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा घोषित 10 लाख रूपए के पुरस्कार पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि अगर उनके ट्रेनिंग बेस के करीब शहर में उन्हें घर मिल जाए तो उन्हें अच्छा लगेगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हेप्टाथलन में स्वर्ण पदक आने के बाद स्वप्ना को 10 लाख रूपए और सरकारी नौकरी का वादा किया था।

इस घोषणा की काफी आलोचना हुई क्योंकि हरियाणा सरकार ने प्रत्येक स्वर्ण पदकधारी एथलीट को तीन तीन करोड़ रूपए की पेशकश की जबकि पड़ोसी राज्य ओडि़सा ने धाविका दुती चंद के लिए तीन करोड़ रूपए की घोषणा की जिन्होंने दो रजत पदक जीते। स्वप्ना ने साई परिसर में सम्मान समारोह में पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी। मैंने सुना कि सरकार ने मुझे और मेरे भाई को सरकारी नौकरी देने का वादा किया। मुझे काफी पेशकश मिल रही हैं और मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है।’’ 

यह पूछने पर कि वह राज्य सरकार से कुछ और चाहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ साल्ट लेक में साई परिसर के करीब एक स्थायी निवास चाहती हूं। मैं अभी साई परिसर में रहती हूं लेकिन अगर मेरा प्रदर्शन नहीं होता तो मेरे पास कोई जगह नहीं होती। इसलिये अगर सरकार मुझे एक घर दिला दे तो यह काफी फायदेमंद होगा।’’

Mohit