विराट का विकेट लेने वाले स्वेपसन ने कहा - मैं अपनी गेंदबाजी से निराश हूं

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 03:11 PM (IST)

सिडनी : आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने स्वीकार किया कि भारत के हाथों पहले टी20 क्रिकेट मैच में मेजबान टीम की 11 रन से हार में अपने प्रदर्शन से वह निराश हैं। स्वेपसन को चोटिल स्पिनर एश्टोन एगर की जगह टीम में शामिल किया गया। उन्होंने दो ओवर में 21 रन देकर विराट कोहली का विकेट लिया।

उन्होंने कहा कि मैं अपनी गेंदबाजी से थोड़ा निराश हूं। पहले ओवर में कोहली का विकेट मिलने से राहत मिली लेकिन मेरी पहली तीन गेंदें अच्छी नहीं थी। चौथी गेंद पर कोहली का विकेट मिलने से दबाव हट गया और मैं इतना रोमांचित हो गया और इस अति रोमांच के साथ अच्छे प्रदर्शन का दबाव तो था ही। मैं थोड़ा नर्वस हो गया था। 

उन्होंने कहा कि मैं अपने पहले टी20 मैच में प्रदर्शन से निराश हूं लेकिन इस तरह का विकेट लेना हमेशा अच्छा होता है। यह पूछने पर कि क्या आस्ट्रेलियाई टीम में दो लेग स्पिनर एक साथ खेल सकते हैं? उन्होंने कहा कि टी20 प्रारूप में लेग स्पिनरों की भूमिका अहम होती है। बिग बैश लीग, इंडियन प्रीमियर लीग या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सभी में स्पिनरों ने प्रभावित किया है ।
 

Raj chaurasiya