स्वीडन के कोच ने कोरियाई टीम के साथ ‘जासूसी’ तकरार पर माफी मांगी

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 08:50 PM (IST)

निजनी नोवगोरोदः स्वीडन के कोच जान्ने एंडरसन ने दक्षिण कोरिया के अभ्यास सत्र की जासूसी करने के आरोपों पर माफी मांगी है।  स्वीडन की टीम के एक सहयोगी पर दक्षिण कोरिया के अभ्यास सत्र की जासूसी का आरोप लगा था। यह सदस्य कोरियाई अभ्यास सत्र को करीब से देख रहा था जिसपर जासूसी का आरोप लगा और दोनों टीमों के बीच तकरार बढ़ गई।

एंडरसन ने कहा कि जिस सहयोगी सदस्य पर विरोधी टीम की गतिविधियों पर नजर रखने का आरोप लगाया है, उसे लगा कि ऑस्ट्रिया में हुआ विश्व कप की पूर्व ट्रेङ्क्षनग शिविर में अभ्यास सत्र लोगों के लिए खुला हैं। एंडरसन ने कहा कि सदस्य का जब वहां से हटने के लिए बोला गया तो वह तुरंत हट गया। इस मामले को बढ़ा - चढ़ा कर पेश किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह काफी जरूरी है कि हम विरोधी टीम का सम्मान करें। अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है , हम माफी मांगते हैं।’’          

 

Yaspal