स्विटजरलैंड ने बनाई थी खास रणनीति, तभी बार-बार नेमार को गिराया

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 05:38 PM (IST)

रुसः फीफा विश्व कप के 11वें मुकाबले में स्विटजरलैंड ने ब्राजील के स्टार फुटबाॅलर नेमार के खिलाफ एक खास रणनीति बनाई थी। 



उनकी रणनीति के अनुसार नेमार को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिला और मैच के दौरान उन्हें बार-बार गिराया जा रहा था। शायद यही कारण था कि नेमार इस मैच में कोई गोल नहीं कर सके।



बावजूद इसके नेमार के खिलाफ 10 फाउल का एक रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। यह पिछले 20 विश्व कप में किसी एक मैच में एक खिलाड़ी के खिलाफ किए गए सबसे ज्यादा फाउल है। 



ब्राजील के फुटबॉल इतिहास की बात की जाए तो 1966 के बाद पहली बार किसी ब्राजीली खिलाड़ी के खिलाफ इतने फाउल किए गए।



एक मैच में सबसे ज्यादा फाउल करने का रिकाॅर्ड इंग्लैंड के एलन शियरर के नाम है। 1998 विश्व कप में ट्‍यूनीशिया ने उनके खिलाफ 11 फाउल किए थे।



साल 2014 के विश्व कप में कोलंबिया क्वार्टरफाइनल में नेमार के खिलाफ बार-बार फाउल कर रही थी। इसी दौरान एक वक्त वह ऐसे गिरे कि उन्हें पीठ पर गंभीर चोट लग गई और विश्व कप से बाहर जाना पड़ा। फिर सेमीफाइनल में ब्राजील को जर्मनी के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

Punjab Kesari