BBL 10 : सिडनी सिक्सर्स ने जीता खिताब, जानें टॉप स्कोरर, विकेटटेकर, रिकॉर्ड्स के बारे में

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्ली : सिडनी सिक्सर्स ने लगातार दूसरे साल शानदार प्रदर्शन करते हुए बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया है। पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच में सिडनी ने पहले खेलते हुए 188 रन बनाए थे। जवाब में खेलने आई पर्थ की टीम 161 रन ही बना पाई। आइए जानते हैं- मैच के दौरान क्या-क्या रिकॉर्ड बने। कौन से बल्लेबाज टॉप पर रहे, कौन से गेंदबाज बेहतरीन।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

एलेक्स हेल्स :15 मैच, 543 रन, 161.61 स्ट्राइक रेट, 54 चौके, 30 छक्के
जोश फिलिप्स :15 मैच, 499 रन, 150.30 स्ट्राइक रेट, 55 चौके, 13 छक्के
क्रिस लिन :13 मैच, 458 रन, 154.73 स्ट्राइक रेट, 39 चौके, 26 छक्के
जेम्स विंस :15 मैच, 442 रन, 140.76 स्ट्राइक रेट, 49 चौके, 8 छक्के
कोलिन मुनरो :15 मैच, 441 रन, 128.95 स्ट्राइक रेट, 32 चौके, 19 छक्के

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
झाय रिचर्डसन : 16 मैच, 27 विकेट, 15.85 औसत
मार्क स्टेकेटी : 16 मैच, 24 विकेट, 21.75 औसत
वेस एगर : 15 मैच, 22 विकेट, 20.77  औसत
तनवीर संघा : 14 मैच, 21 विकेट, 18.29 औसत
बेन डॉरश्यस : 11 मैच, 21 विकेट, 17.43 औसत

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज
30 एलेक्स हेल्स
26 क्रिस लिन
26 लियाम लिविंगस्टोन
22 जेक वेदरल्ड
21 बेन मैकडरमोट

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी एक पारी में
5/15 मुजीब उर रहमान बनाम हॉबर्ट हुरिकेंस
5/16 पीटर सिडल बनाम हॉबर्ट हुरिकेंस
5/17 एडम जंपा बनाम एडिलेड स्ट्राइक्र्स
5/33 जैक ईवेंस बनाम हॉबर्ट हुरिकेंस
4/10 नाथन कुल्टर नाइल बनाम ब्रिसबेन हीट

सबसे ज्यादा शतक

1 एलेक्स कैरी

सबसे ज्यादा अर्धशतक
5 क्रिस लिन
4 जेम्स विंस
4 कोलिन मुनरो
3 एलेक्स हेल्स
3 जोश फिलिप्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News