सैयद मुश्ताक अली के फाइनल में हुआ सबसे बड़ा ड्रामा, अश्विन ने किया कल रात

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 01:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे की नाबाद अर्धशतकीय पारी और आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम के आखिरी चार गेंदों के कमाल से मौजूदा चैंपियन कर्नाटक ने एक बेहद रोमांचक फाइनल में यहां तमिलनाडु को एक रन से हराकर खिता अपने नाम किया। लेकिन ऐसे में मैच में एक अजीब मामला देखने के मिला। जहां स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैच जीतने से पहले की पिच पर जश्न मनाने लग गए। जिसके बाद उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। 


दरअसल, हुआ ऐसा कि जब मैच में तमिलनाडु की टीम एक समय आसानी से जीत रही थी। तब जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी। कृष्णप्पा गौतम कर्नाटक की तरफ से आखिरी ओवर करने आए। पहली दो गेंद पर आर अश्विन ने चौका लगाया। दो चौके लगते ही अश्विन ने इस तरह से खुशी जाहिर की जैसे उन्होंने अपनी टीम को मैच जीता दिया हो। अश्विन ने जिस तरह से उत्सुकता दिखाई ठीक उसी प्रकार टी20 विश्वकप 2016 के फाइनल में मुश्फिकुर रहीम ने भी हार्दिक पांड्या की गेंद पर दो चौके माँरने के बाद इसी तरह जश्न मनाया था। जिसके बाद से ही अश्विन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना शुरू हो गए।

ट्विटर पर यूं आए फैंस के रिएक्शन

neel