पंजाब की चौथी जीत, प्रभसिमरण बने मुश्ताक अली ट्रॉफी के टॉप स्कोरर

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्ली : पंजाब इस बार सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी मजबूत नजर आ रहा है। पंजाब ने शनिवार को जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ खेला गया मैच आसानी से 10 विकेट से जीत लिया। जम्मू ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन पूरी टीम केवल 139 रन ही बना पाई। जवाब में पंजाब ने 15वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब के प्रभसिमरण अब टूर्नामेंट के लीडिंग स्कोरर भी बन गए हैं। 

टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर

Syed Mushtaq Ali Trophy, Punjab, Prabhsimran singh, Top Scorer, पंजाब, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी, जम्मू एंड कश्मीर, Cricket news in hindi, Sports news
268 - प्रभसिमरन सिंह
244 - एन. जगदीसन
239 - अवि बरोट
219 - रयान पराग
205 - शेल्डन जैक्सन

बहरहाल, जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी हुई शुरुआत की थी। कामरान इकबाल ने 29 गेंदों में 27 तो अहमद ने 12 गेंदों पर 17 रन बनाए। शुभमन पुंडीर 34 गेंदों में 42 रन बनाने में कामयाब रहे। लेकिन इसके अलावा अन्य बल्लेबाजी पंजाब के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते हुए नजर आए। पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने चार विकेट  निकाले।

Syed Mushtaq Ali Trophy, Punjab, Prabhsimran singh, Top Scorer, पंजाब, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी, जम्मू एंड कश्मीर, Cricket news in hindi, Sports news

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम ने ओपनर्स सिमरण सिंह और अभिषेक शर्मा की आतिशी पारियों की बदौलत 10 विकेट से मैच जीत लिया। प्रभसिमरण ने 42 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 59 तो अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों में चार चौके और 6 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। पंजाब ग्रुप ए में पहले नंबर पर आ गया है। पंजाब ने अपने चारों मैच जीते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News