मार्सिनियाक होंगे फीफा विश्व कप 2022 फाइनल के रेफरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 02:22 PM (IST)

दोहा : पोलैंड के जीमॉन मार्सिनियक को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार को होने वाले फीफा विश्व कप फाइनल का रेफरी चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने कहा है कि मार्सिनियक के हमवतन पावेल सोकोलनिकी और तोमाज़ लिस्टकीविक्ज़ खिताबी मैच में असिस्टेंट रेफरी होंगे। 

फीफा ने शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। चार साल पहले रूस में पदार्पण करने वाले मार्सिनियक इस टूर्नामेंट में पहले भी अर्जेंटीना और फ्रांस के मुकाबलों में रेफरी रह चुके हैं। पोलैंड के 41 वर्षीय रेफरी मार्सिनियक ने अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस बनाम डेनमार्क मैच में निर्णायक की भूमिका निभाई थी। उल्लेखनीय है कि असिस्टेंट रेफरी लिस्टकीविक्ज़ के पिता माइकल लिस्टकीविक्ज़ हैं, जिन्होंने विश्व कप 1990 के फाइनल में रेफरी की भूमिका निभाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News