टी-20 : 2018 के शुरुआती दो महीनों में सबसे ज्यादा रन कूटे गए

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 05:43 PM (IST)

जालन्धर : टी-20 से किस कद्र क्रिकेट बदला है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण इन रिकॉर्डों को देखने के बाद आपको पता चल जाएगा। क्रिकेट के इस फटाफट फार्मेट में साल 2018 के शुरुआती दो महीने में ऐसा रिकॉर्ड बना है जो पहले नहीं बना। यह रिकॉर्ड है- सभी टी-20 खेलने वाली टीमों द्वारा आठ से ज्यादा औसत के साथ रन बनाने का। 2006 में जब टी-20 शुरू हुई थी। तब यह औसत 7 रन प्रति ओवर के आसपास था लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही इस खेल की लोकप्रियता बढ़ी, रन रेट भी साथ के साथ बढ़ता रहा। बता दें कि बीते साल 2017 में टीमें 8.01 की औसत से रन बना रही थी। जो इस साल के शुरुआती महीनों में ही 8.87 हो गया है।

गुप्टिल है इस साल के टॉप स्कोरर

इस साल अभी तक टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल है। गुप्टिल ने 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 41 की औसत से 410 रन बनाए। दूसरे नंबर पर भी कीवी बल्लेबाज कोलिन मुनरो टिके हुए हैं। मुनरो ने 9 मैच खेलकर 49 की औसत से अब तक 396 रन बना लिए हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली टॉप-10 से बाहर हैं। विराट ने इस साल अब तक सिर्फ दो ही टी-20 खेले हैं वो भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ। इसमें एक मैच में उन्होंने 26 रन बनाए और दूसरे में सिर्फ एक।