नीदरलैंड 44 रन पर सिमटी, टी-20 का दूसरा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 09:07 PM (IST)

खेल डैस्क : टी-20 विश्व कप क्वालिफायर मुकाबले में नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ शारजाह के मैदान पर महज 44 रनों पर सिमट गई। यह टी-20 इंटरनेशनल मैचों का दूसरा सबसे न्यूनतम टीम स्कोर स्कोर है। खास बात यह है कि सबसे कम रन बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी नीदरलैंड के नाम पर हैं। नीदरलैंड की टीम 2014 में श्रीलंका से ही मात्र 39 रनों पर ऑल आऊट हो गई थी। तब वह 10.3 ओवर ही खेल पाए थे। देखें रिकॉर्ड-

टी-20 में पारी का न्यनतम स्कोर
39 नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, मार्च 2014
44 नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, अक्तूबर 2021
60 न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, मार्च 2014
68 नीदरलैंड बनाम विंडीज, अप्रैल 2010
69 हॉन्गकांग बनाम नेपाल, मार्च 2014

आंकड़े देखने से स्पष्ट है कि श्रीलंकाई टीम विरोधी टीम को सस्ते में सिमेटने में कितनी दक्ष है। न्यूनतम स्कोर के तीनों आंकड़े श्रीलंका टीम ने अपने गेंदबाजों की बदौलत अपने नाम किए हैं। बहरहाल, टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का श्रीलंका का फैसला सही रहा और नीदरलैंड के दो ही बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके। पूरी टीम 10 ओवर के भीतर 44 रन पर पवेलियन लौट गई। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और वाहिंदु हसरंगा ने 3-3 विकेट लिए।

Content Writer

Jasmeet