टाॅस के दाैरान कोहली ने लिए 2 बड़े फैसले, इंग्लैंड की अब खैर नहीं

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 03:36 PM (IST)

लंदन: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। लॉर्ड्स में दूसरे दिन इंग्लैंड ने टाॅस जीता आैर भारत को बल्लेबाजी का न्याैता दिया। भारत भले ही टाॅस हार गया, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने इस दाैरान दो बड़े फैसले लेते हुए टीम को मजबूत बना लिया है। 

दरअसल, कोहली ने टाॅस के बाद प्लेइंग इलेवन घोषित की। इस दाैरान उन्होंने शिखर धवन को बाहर करने का फरमान जारी किया आैर पहले मैच में भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल किया। पुजारा की एंट्री से भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है आैर अब इंग्लैंड की खैर नहीं। 

धवन रहे हैं फेल
धवन को पहले मैच में माैका मिला था, लेकिन वह दोनों पारियों में फेल साबित हुए। धवन पहली पारी में 26 आैर दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन ही बना सके। उनके इस प्रदर्शन को देख फैंस भी काफी भड़के थे आैर टीम ने भी पुजारा की कमी को महसूस किया। 

कुलदीप को भी दिया माैका
बर्मिंघम में हुए पहले मैच में स्पिन गेंदबाज ही बल्लेबाजों को को परेशान करते दिखे थे। इसी को देख कप्तान कोहली ने चाइनामैन कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया। उन्हें तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह शामिल किया गया। ऐसे में अब भारतीय टीम 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरकर विरोधी टीम को धाराशाही करेगी। बता दें कि अश्विन ने सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट निकाले थे। हालांकि भारत यह मैच खराब बल्लेबाजी के कारण 31 रनों से हार गया था। 

इंग्लैंडः
 एलिस्टर कुक, केटन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम करन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

भारतः मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, ईशांत शर्मा

 

Rahul