टी-20 : जानिए आज तक कितने भारतीय बल्लेबाजों ने पहली ओवर मेडन खेली

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 11:24 PM (IST)

जालन्धर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जबरदस्त शुरुआत की जब मैच की पहले ही गेंद पर धवन अंपायर द्वारा पगबाधा करार दे दिए गए। हालांकि धवन द्वारा डीआरएस लेने के बाद वह नॉट आऊट निकले। लेकिन अगली पांच गेंदों पर भी धवन कोई रन नहीं बना पाए। टी-20 फार्मेट में पहली ही ओवर मेडन निकालने वाले धवन चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले इस रिकॉर्ड की शुरुआत केएल राहुल ने की थी। राहुल ने 2016 में हरारे के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए इस कारनामे को अंजाम दिया था। अब सेंचुरियन टी-20 में धवन यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।