T20 WC, 1st Semi Final : इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले इन अहम बातें पर डालें नजर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 11:56 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों का रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है और दोनों ने ही 4-4 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। 

हेड टू हेड 

इंग्लैंड - 13 जीते 
न्यूजीलैंड - 7 जीते 
एक मैच का कोई नतीजा नहीं रहा। 
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो इंग्लैंड ने पांच में से तीन जबकि न्यूजीलैंड ने 2 मैच जीते हैं। 

पिच रिपोर्ट 

अबू धाबी में सतह तीनों स्थानों के मुकाबले बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ रही हैं और यह इस खेल के लिए फिर से समान हो सकता है। संकेत हैं कि पिच वर्ग के बीच में होगी इसलिए बल्लेबाजों के पास लक्ष्य के लिए छोटी सीमा नहीं होगी। इससे गेंदबाजों को काम करने के लिए कुछ तो मदद मिलेगी ही।  

संभावित प्लेइंग इलेवन 

इंग्लैंड : जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, मोइन अली, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, आदिल राशिद 

न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट 

Content Writer

Sanjeev