T20 WC 2022 :  ये रहे सर्वाधिक रन बनाने वाले टाॅप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 04:32 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में बल्लेबाजों द्वारा कई ऐसी अद्भुत पारियां देखने को मिलीं, जिसने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। भारतीय टीम के विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। आइए देखते हैं 2022 टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप-5 बल्लेबाजों की सूची, जिसमें दो भारतीय शामिल हैं।

5. कुशल मेंडिस
श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज कुशल मेंडिस इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 5वें स्थान पर रहे। मेंडिस ने दो अर्धशतक लगाते हुए 8 मैचों में 31.86 की एवरेज से 223 रन बनाए। इसके अलावा उनके नाम 17 चाैके व 11 छक्के दर्ज रहे। मेंडिस ने 6, 18, 79, 68*, 5, 4, 25, 18 रनों की पारियां खेलीं।

PunjabKesari

4. जोस बटलर
इंग्लैंड के धांसू ओपनर जोस बटलर चाैथे स्थान पर रहे। बटलर शुरूआती दो मैचों में खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन बाद में उन्होंने दमदार पारियां खेल टीम को फाइनल तक पहुंचाया। उन्होंने दो अर्धशतक जमाते हुए 6 मैचों में 45.00 की एवरेज के साथ 225 रन बनाए, जिसमें 24 चाैके व 7 छक्के शामिल रहे। बटलर ने 18, 0, 73, 28, 80*, 26 रनों की पारियां खेलीं।

PunjabKesari

3. सूर्यकुमार यादव
विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 3 अर्धशतकों की मदद से 6 मैचों में 59.75 की एवरेज के साथ 239 रन बनाए, जिसमें 26 चाैके व 9 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 15, 51*, 68, 30, 61*, 14 रनों की शानदार पारियां खेली।

PunjabKesari

2. मैक्स ओवैद
नीदरलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ओवैद आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने अपनी क्लास बैटिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने 8 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 242 रन बनाए, जिसमें 22 चाैके व 8 छक्के शामिल रहे। ओवैद ने 23, 35, 71*, 8, 16, 8, 52, 29 रनों की पारियां खेल टीम में अहम रोल अदा किया। 

PunjabKesari

1. विराट कोहली
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में ही धमाकेपार पारी खेल अपने तेवर बयां कर दिए थे। कोहली ने 98.67 की एवरेज से 4 अर्धशतक जमाते हुए 296 रन बनाए। उनके रन 136.41 की स्ट्राइक रेट से आए। वहीं 25 चाैके व 8 छक्के उनके नाम रहे। कोहली ने 82*, 62*, 12, 64*, 26, 50 रनों की शानदार पारियां खेलीं।

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News