T20 WC : जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पूर्व होल्डर बोले- वेस्टइंडीज में चीजों को बदलने की क्षमता

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 04:36 PM (IST)

होबार्ट : वेस्टइंडीज की टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन ऑलराउंडर जेसन होल्डर का मानना है कि उनकी टीम में यहां चल रहे टी20 विश्व कप में चीजों को बदलने की क्षमता है। वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ 42 रन की निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। स्कॉटलैंड ने पांच विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम 118 रन पर सिमट गई। 

होल्डर ने जिंबाब्वे के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘बेशक कल हमारे लिए शुरुआत मुश्किल रही। कल के प्रदर्शन से हम सभी निराश हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि हम ढिलाई नहीं बरतें और समाधान निकालने की कोशिश करें।’ उन्होंने कहा, ‘कल मैच के बाद हमारे बीच काफी अच्छी बातें हुईं और मुझे यकीन है कि खिलाड़ियों ने होटल के कमरों में लौटने के बाद कल के प्रदर्शन पर विचार किया होगा।’ 

इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे पास चीजों को बदलने की क्षमता है। हमें जिंबाब्वे के खिलाफ बेहतर शुरुआत करनी होगी और उन्हें हराना होगा।’ लेकिन वेस्टइंडीज की राह आसान नहीं होने वाली। जिंबाब्वे ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 31 रन से हराकर टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की। होल्डर ने कहा, ‘उन्होंने (जिंबाब्वे) कल जो किया मैं उसी तरह की चीजों की उम्मीद कर रहा हूं। उनकी टीम काफी अच्छी है। पिछले कुछ समय में हम उनके खिलाफ काफी मैच खेले हैं और वे लगातार बेहतर प्रतिस्पर्धा पेश कर रहे हैं।’ 

उन्होंने कहा, ‘वे पिछले कुछ मुकाबले जीते हैं। हमें बेहद प्रतिस्पर्धी मैच की उम्मीद कर रहे हैं। संभवत: यहां टूर्नामेंट में होने वाले हमारे सबसे कड़े मुकाबलों में से एक।’ इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि हम इस मुकाबले की अहमियत को समझते हैं। हमें रन बनाने होंगे, प्रदर्शन करना होगा और लय बरकरार रखनी होगी।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News