T20 WC, IND v AFG : मैच से पहले हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित 11 पर डालें नजर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 11:09 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 12 ग्रुप 2 में आज का मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने पहले दोनों मैच (पाकिस्तान और न्यूजीलैंड) हारने के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेगी। 

हेड टू हेड 

भारत - 2 
अफगानिस्तान - 0 

पिच रिपोर्ट 

टी20 विश्व कप 2021 में इस स्थल पर पीछा करने वाली टीमों ने 8 में से छह मैच जीते हैं। लेकिन अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करता है। उन्होंने यहां नामीबिया के खिलाफ ऐसा किया लेकिन वह दिन का खेल था। वे भारत की पहले बल्लेबाजी की असुरक्षा से भी अवगत होंगे और यह उन्हें रणनीति पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर कर सकता है। 

ये भी जानें 

51 के औसत स्कोर के साथ अफगानिस्तान इस सुपर 12 चरण के दौरान पावरप्ले में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी पक्ष रहा है। 
भारत ने इस टूर्नामेंट के स्पिन के 16 ओवर में सिर्फ तीन चौके लगाए हैं और 4.75 की दर से अपने रन बनाए हैं। 
2021 में 18 टी20s (आईपीएल और टी20 इंटरनेशनल) में हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक-रेट 40 के सर्वश्रेष्ठ के साथ 118.43 से कम हो गया है। 

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : ईशान किशन, केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती 

अफगानिस्तान : हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत/मुजीब उर रहमान, हामिद हसन, नवीन उल हक 
 

Content Writer

Sanjeev