T20 WC : भारत फाइनल से चूका, फेसबुक पर निराश भारतीय प्रशंसक बेच रहे टिकट्स

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 07:51 PM (IST)

खेल डैस्क : टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम को इंगलैंड के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। उम्मीद थी कि भारत सेमीफाइनल में जीतकर 13 नवंबर को मेलबर्न के मैदान पर होने वाले फाइनल में पहुंचेगा। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया में रहते भारतीय प्रशंसकों ने बड़े स्तर पर तैयारी की की थी। लेकिन इंगलैंड के हाथों हार मिलने के बाद अब भारतीय फैंस ने फाइनल में पाकिस्तान और इंगलैंड की भिडं़त न देखने का फैसला कर लिया है। अपनी चेहती टीम के बाहर होने के बाद प्रशंसक पर फाइनल मैच के लिए खरीदी टिकट्स फेसबुक पर सेल करने में लगे हुए हैं। इसमें कई टिकट तो 395 डॉलर तक की हैं। 

 

 

 

निखिल चैरियन नामक एफबी अकाऊंट से पोस्ट सामने आई जिसमें एम कैटेगरी की तीन टिकट बेचने की बात कही गई है। इसी तरह पल्लवी खुराना और एरिक डिसूजा ने भी फाइनल न देखने की इच्छा के बीच टिकट बेचने की बात की है। खास बात यह है कि कई फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने पूरे परिवार के साथ टिकट्स बुक की थी। अब वह भी टिकट बेचने की फिराक में लगे हुए हैं। यही नहीं, फैंस ने भारतीय टीम की हार को निराशाजनक भी बताया। फैंस ने लिखा कि टीम इंडिया इंगलैंड के हाथों ऐसे हारी जैसे कोई स्कूल टीम हो। देखें कमेंट्स-

 

फैंस ने जमकर किया ट्रोल
भारतीय टीम की सेमीफाइनल में हार के बाद फैंस ने रोहित शर्मा, केएल राहुल का जमकर ट्रोल किया। सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स शेयर किए गए। देखें ट्विटस-
 

Content Writer

Jasmeet