T20 WC : रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी फैन को लगाया गले!, देखें वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 03:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप के तहत महा मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रात 8 बजे खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक पाकिस्तानी फैंन को फैंसिंग के बीच में से गले लगाते हुए नजर आए। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मैदान में खड़े रोहित मैदान की बाहर आते हुए फैंस से मिलने पहुंचते हैं जो फैंसिंग के पीछे खड़े उनका इंतजार कर रहे होते हैं। इस दौरान एक पाकिस्तानी फैन फैंसिंग से ही रोहित को गले लगाने के लिए कहता है जिसके बाद रोहित उनकी इच्छा भी पूरी करते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सवा लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है। 

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज 

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News