नेपाल का मुकाबला देखने उतरी फैंस की भीड़, स्टेडियम के साथ फैन पार्क भी फुल
punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 10:54 PM (IST)
खेल डैस्क : टी20 क्रिकेट विश्व 2024 में नेपाल का मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस ने मैदान पर आकर सबको चौका दिया। डालास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में जब नेपाल की टीम नीदरलैंड के खिलाफ खेलने उतरी तो न सिर्फ स्टेडियम बल्कि आईसीसी द्वारा बनाए गए फैन पार्क में भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
नेपाल के एक फैन पार्क में इतने लोग आ गए कि पुलिस व्यवस्था के हाथ पांव फूल गए। सोशल मीडिया पर नेपाल क्रिकेट को सपोर्ट करते की हजारों पोस्ट देखी गईं।
Nepal fans have taken over at the Dallas Stadium. 🥶 pic.twitter.com/sgKZ8fxguL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 4, 2024
यही नहीं, नेपाल को सपोर्ट करने के लिए नेपाल के गृह मंत्री और सांसद भी जर्सी पहनकर आफिस पहुंचे। नेपाल क्रिकेट के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए सभी स्टाफ नेपाल की जर्सी पहनकर पहुंचे थे।
फैंस बड़ी संख्या में नेपाल के झंडे लेकर मैच देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने मैच से पहले भी जश्न मनाया और अपने क्रिकेटरों का जोश बढ़ाया।
These fans were here THREE HOURS before #NEDvNEP at Grand Prairie pic.twitter.com/7KAbE6scvN
— Daniel Beswick (@DGBeswick1) June 4, 2024
नेपाल की रही खराब शुरूआत
हालांकि मैच के दौरान नेपाल के क्रिकेटर स्तरीय प्रदर्शन नहीं कर पाए। ओपनिंग पर कुशल (7) के साथ आसिफ शेख (4) आए थे लेकिन दोनों चौथे ओर के अंदर ही पवेलियन लौट गए। अनिल सा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह टिम प्रिंगल का शिकार हो गए। नेपाल का असली सहारा कप्तान रोहित पौडेल से मिला जिन्होंने एक छोर संभालते हुए स्कोर आगे बढ़ाया। इस दौरान कुसल माला, दपेंद्र सिंह ऐरी और सोमपाल कमी सस्ते में ही सिमट गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
नेपाल : कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल
नीदरलैंड्स : माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉउड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा