भारतीय फैन्स को झटका, T20 विश्व कप के ग्रुप चरण में नहीं होगा पाकिस्तान से मुकाबला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली : क्रिकेट के 2 चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान 2011 विश्व कप के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में नहीं भिड़ेंगे। वर्ष 2020 में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के ग्रुप चरण में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना नहीं होगा। वर्ष 2011 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के किसी टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में नहीं भिड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया में अगले वर्ष होने वाला ट्वंटी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरु होकर 15 नवबंर तक चलेगा। दोनों टीमों ने 2011 से पांच आईसीसी टूर्नामेंटों के ग्रुप चरण में एक दूसरे का सामना किया है और इसी वर्ष इंग्लैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में भी दोनों का सामना होना है। लेकिन क्रिकेेट की धुर विरोधी इन दोनों टीमों का ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के ग्रुप मैच में मुकाबला नहीं हो पाएगा। दरअसल मौजूदा ट्वंटी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान नंबर एक स्थान पर है और भारत का स्थान उसके बाद नंबर दो पर है। नियम के मुताबिक नंबर एक और दो की टीमें एक ग्रुप में नहीं रह सकती, इसी कारण इन दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में स्थान दिया गया है। 

क्रिकेट के दो अन्य चिर प्रतिद्वंद्वी देश ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी ग्रुप चरण में नहीं भिड़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में और इंग्लैंड ग्रुप बी में है। विश्व रैंकिंग में आठ शीर्ष टीमों पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान को सीधे मुख्य टूर्नामेंट में प्रवेश दिया गया है। रैंकिंग में नौंवें और दसवें नंबर की टीमें श्रीलंका और बंगलादेश छह अन्य टीमों के साथ गिलोंग और होबार्ट में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगी जिससे सुपर 12 के लिए शेष चार टीमों का फैसला होगा। ये चार टीमें मुय टूर्नामेंट में आठ अन्य टीमों के साथ जुड़ेंगी। पाकिस्तान सुपर 12 में अपने अभियान की शुरुआत मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 अक्टूबर को सिडनी में करेगा जबकि भारत दिन के दूसरे मैच में नए पर्थ स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा। गत चैंपियन वेस्ट इंडीज अपना अभियान अगले दिन मेलबोर्न में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से शुरू करेगा।  सिडनी और एडिलेड ओवल 11 और 12 नवबर को सेमीफाइनल मैचों की मेजबानी करेंगे। फाइनल 15 नवम्बर को मेलबोर्न में होगा।

वर्ष 2020 में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए ग्रुप इस प्रकार है :

ग्रुप-ए : पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, क्वालीफायर 1, क्वालीफायर 2

ग्रुप-बी : भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, क्वालीफायर 3, क्वालीफायर 4 

neel