जसप्रीत बुमराह बने भारत के लीडिंग विकेटटेकर, इन टीमों के खिलाफ लिए हैं विकेट

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 10:06 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट लिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि वह टी-20 में भारत के लिए लीडिंग विकेटटेकर बन गए हैं। उन्होंने युजी चाहल को पीछे छोड़ दिया है। भारत के लिए टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम पर हैं। बुमराह टी-20 में पहले स्थान पर आ गए हैं। देखें बुमराह के रिकॉर्ड-

टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
64 जसप्रीत बुमराह 
63 युजी चहल
55 रवि अश्विन
50 भुवनेवर कुमार
43 रविंद्र जडेजा

टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मेडन
8 जसप्रीत बुमराह
6 नुवान कुलसेकरा
6 मुस्तिफिजुर रहमान

किन देशों के खिलाफ निकाले विकेट
1 अफगानिस्तान
15 ऑस्ट्रेलिया
2 बांगलादेश
5 इंगलैंड
2 आयरलैंड
12 न्यूजीलैंड
2 पाकिस्तान
1 साऊथ अफ्रीका
8 श्रीलंका
1 यूएई
8 वेस्टइंडीज
5 जिमबाब्वे
स्कॉटलैंड
55 पारियां, 64 विकेट

Content Writer

Jasmeet