T20 World Cup : राशिद खान के टी20ई में 150 विकेट पूरे, ऐसा करने वाले सबसे तेज गेंदबाज
punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 09:53 PM (IST)
किंग्सटाउन : अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टी20ई प्रारूप में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 के अहम मुकाबले में राशिद ने 4 विकेट चटकाकर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। अब उनके 92 मैचों में 150 विकेट हो गए हैं और वह ऐसे करने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। ओवरऑल की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी टी20ई प्रारूप में 164 विकेट के साथ इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। साउथी ने 126 मैचों में 22.38 की औसत और 8.00 की इकॉनमी के साथ यह कारनामा कर दिखाया है।
बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन साउथी और राशिद के साथ 150 विकेट के क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। शाकिब ने 129 मैचों में 20.91 की औसत और 6.81 की इकोनॉमी से 149 विकेट लिए हैं। शाकिब के बाद न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी (138), बांग्लादेश के मुस्तिफिजुर रहमान (128), आयरलैंड के मार्क एडायर (122) का नाम आता है। इंग्लैंड के आदिल राशिद 119 तो न्यूजीलैंड के मिशेंल सेंटनर 115 विकेट ले चुके हैं।
Pure pride! ❤️🙌🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 25, 2024
Watch @rashidkhan_19 's touching victory speech as Afghanistan secures its first-ever #T20WorldCup semi-final spot by defeating Bangladesh! 👊🏻
Watch him next when 🇦🇫 takes on unbeaten 🇿🇦 👉🏻 #SemiFinal1 | #SAvAFG | THU, JUN 27, 6 AM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/kKVD2kRM3A
ऐसा रहा मुकाबला
बारिश से प्रभावित सेंट विंसेंट में कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए गुरबाज के 55 गेंदों पर 43, इब्राहिम जादरान के 18 तो राशिद खान के अंतिम ओवरों में तीन छक्कों की मदद से बनाए गए 19 रनों की बदौलत 115 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई, जिससे अफगानिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई। अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवीन उल हक ने 26 रन देकर 4 तो राशिद खान ने 23 रन देकर 4 विकेट लीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश : लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, सौम्य सरकार, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।