T20 WC 2022 : फाइनल से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, फिर सकता है उम्मीदों पर पानी

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 04:10 PM (IST)

मेलबर्न : आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जहां पाकिस्तान जीत हासिल कर दूसरी बार ट्राॅफी उठाना चाहेगा। हालांकि, पाक खेमे के लिए बुरी खबर भी सामने आई है, जो उनकी उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। दरअसल, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल और अगले दिन ‘रिजर्व डे' दोनों दिनों में बारिश का खतरा मंडरा रहा है जिससे इन दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है। इस समय मेलबर्न में रविवार को बारिश की 95 प्रतिशत संभावना है जिसमें 25 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है। 

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो' की खबर के अनुसार मौसम विभाग का कहना है, ‘‘बारिश आने की संभावना बहुत ज्यादा (करीब 100 प्रतिशत) है। गरज के साथ तेज बारिश पड़ने की संभावना काफी अधिक है। '' दुर्भाग्य से मैच के लिये सोमवार को रखे गये ‘रिजर्व डे' में भी बारिश की संभावना 95 प्रतिशत है जिसमें पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। फाइनल के लिये टूर्नामेंट का नियम कहता है कि नॉकआउट चरण के मैच में प्रत्येक टीम को कम से 10 ओवर खेलने जरूरी है। अगर बारिश से दोनों दिन का खेल नहीं हो पाता तो इंग्लैंड और पाकिस्तान को ट्राफी साझा करने के लिये बाध्य होना पड़ेगा।

PunjabKesari 

एक बार टॉस हो गया तो मैच ‘लाइव' माना जाएगा
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘पहली प्राथमिकता अगर जरूरी हुआ तो रविवार को संक्षिप्त हुए मैच को पूरा करने की होगी, मतलब सुरक्षित दिन से पहले ही ओवर कम कर दिये जायेंगे। '' उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह मैच रविवार को शुरू हो चुका है लेकिन पूरा नहीं हो पाया तो यह जहां से रूका था, वहीं से ‘रिजर्व डे' पर शुरू होगा। एक बार टॉस हो गया तो मैच ‘लाइव' माना जाएगा। '' मैच स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा और अगर कोई खेल नहीं होता है तो मैच सोमवार को सुरक्षित दिन को होगा जिसमें यह स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा। खेलने के नियमों के अनुसार, ‘‘अगर सुरक्षित दिन दिया गया है, तब भी निर्धारित दिन मैच खत्म करने के पूरे प्रयास किये जायेंगे जिसमें ओवरों को कम करने का प्रावधान होगा और अगर मैच के लिये जरूरी न्यूनतम ओवर निर्धारित दिन नहीं डाले जा सकते, तो मैच रिजर्व डे पर पूरा कराया जायेगा। ''

इसके मुताबिक, ‘‘अगर निर्धारित दिन मैच शुरू हो चुका है और बारिश की बाधा के बाद ओवर कम किये जा चुके हैं लेकिन आगे का खेल नहीं हो पायेगा तो मैच रिजर्व डे में उसी गेंद से शुरू होगा जो पिछले दिन डाली जानी थी। '' पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल बारिश के कारण दोनों दिन खेला गया था। भारत और श्रीलंका के बीच 2002 चैम्पियंस ट्राफी फाइनल भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन तब खेलने के नियमों के अनुसार सुरक्षित दिन में नया मैच शुरू किया जाना था लेकिन यह भी रद्द हो गया था। बारिश के कारण एमसीजी पर तीन ग्रुप चरण के मैच एक भी गेंद डाले बिना रद्द हो गये जबकि एक में ओवर कम कर दिये गये थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News