''हम शुरुआत में घबराए हुए थे'', हार के बाद रोहित शर्मा का बयान आया सामने
punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 05:06 PM (IST)

एडिलेड : इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (86 नाबाद) और जॉस बटलर (80 नाबाद) के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत गुरुवार को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से रौंदकर पाकिस्तान के साथ फाइनल में जगह बनाई। भारत ने इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया, जिसे बटलर-हेल्स की जोड़ी ने चार ओवर रहते हुए हासिल कर लिया। हालांकि, भारत जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन खराब बल्लेबाजी व गेंदबाजी के चलते मैच उनके हाथ से निकल गया। वहीं हार का सामना करने करे बाद कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि वे शुरूआती समय में घबरा गए थे।
रोहित ने कहा, ''बहुत निराश हूं कि मैच आज कैसे बदल गया। हमने उस स्कोर को हासिल करने के लिए बैकएंड पर अच्छी बल्लेबाजी की। हम गेंद से सही नहीं थे, आज हम टर्न अप नहीं कर सके। यह नॉकआउट मैचों में दबाव को संभालने के बारे में है। इन सभी लोगों ने इसे समझने के लिए काफी खेला है। ये लोग आईपीएल मैचों में दबाव में खेले हैं, यह सब शांत रहने के बारे में है। हम शुरुआत में घबराए हुए थे, लेकिन आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला।''
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगा कि यह पहले ओवर में थोड़ा सा स्विंग हुआ, लेकिन सही दिशा से नहीं। हम जानते हैं कि रन स्क्वायर ऑफ विकेट के ऊपर से बनाए जाते हैं, हम इसके बारे में जानते थे। जब हमने पहला गेम जीता था, तो इसने काफी चरित्र दिखाया था। बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था। मुझे लगा कि हम अपने आप को संभाले हुए हैं और आज ऐसा नहीं कर सके।''
बता दें कि एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाये जबकि कप्तान बटलर ने 49 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के लगाकर 80 रन की अजेय पारी खेली। इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों मेलबर्न में रविवार को होने वाले फाइनल में दूसरी बार टी20 विश्व कप खिताब जीतने के लिये अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इंग्लैंड ने इससे पहले 2010 में यह खिताब जीता था जबकि टी20 विश्व कप 2016 के फाइनल में उन्हें वेस्ट इंडीज के हाथों हार मिली थी। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने 2009 में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी और यह उनका दूसरा फाइनल है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय विश्व कप 1992 का फाइनल भी इंग्लैंड में खेला गया था जहां इमरान खान की टीम ने इंग्लैंड को मात देकर ट्रॉफी उठाई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और गृहमंत्री शाह जयपुर पहुंचे, चुनावी बैठकों में लेंगे हिस्सा