टूटा करोड़ों भारतीय फैंस का दिल, सुनील गावस्कर ने इसे ठहराया हार का जिम्मेदार
punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 06:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : एडिलेड ओवल में इंग्लैंड से 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद भारत टी20 विश्व कप से बाहर हो गया। इसी के साथ करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल भी टूट गया जो ट्राॅफी जीतने के सूखे को समाप्त होते हुए देखना चाहते थे। भारत, जो कभी 2007 टी 20 विश्व कप, 2011 एकदिवसीय विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद मजबूत पक्ष माना जाता था, लगभग एक दशक में आईसीसी ट्राॅफी जीतने में विफल रहा है। वहीं पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने हार का कारण बताते हुए कहा कि टीम हमेशा नॉकआउट मैचों में जमी रहती है।
सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत को बल्लेबाजी विभाग ने मुश्किल खेल में निराश किया। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे लगता है कि भारत इन नॉकआउट मैचों में जम गया है... खासकर बल्लेबाजी के साथ और यह बल्लेबाजी ही है जो भारतीय टीम की ताकत रही है।" उन्होंने कहा, "सेमीफाइनल में, बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही जितनी होनी चाहिए। जाहिर है, इस स्तर पर, आपको ग्रुप स्टेज की तुलना में बहुत बेहतर गेंदबाजी आक्रमण मिलने वाला है और यह समझ में आता है। लेकिन बल्लेबाज वो रन नहीं बना सके जिनका गेंदबाज बचाव कर सकते हैं।"
2015, 2016, 2019 और 2022 में विश्व कप सेमीफाइनल हारने से पहले भारत 2014 टी 20 विश्व कप का फाइनल हार गया। इसके अलावा, भारत 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गया। गुरुवार को, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया, लेकिन केएल राहुल एक और महत्वपूर्ण मैच में विफल रहे, जबकि रोहित शर्मा 28 गेंदों में केवल 27 रन बना सके। इस साल के टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली ने 125 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाने के लिए 40 गेंदें लीं।
हार्दिक पांड्या की बदौलत भारत ने 168 रन बनाए, जिन्होंने 33 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने सिर्फ 16 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर दिखाया। हेल्स को 47 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि बटलर ने 49 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए।