IND vs ENG : भले हार गया भारत, लेकिन कोहली ने T20I क्रिकेट में रचा नया इतिहास

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 05:14 PM (IST)

एडिलेड : भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में भले हार गई, लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से एक बार फिर मुश्किल समय में अर्धशतक निकला। इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत के एक समय 11.2 ओवर में 75 के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे, लेकिन कोहली ने 40 गेंदों में 50 रनों की पारी खेल टीम को संभाला। उनकी पारी में 4 चाैके व 1 छक्का आया, इसी के साथ उन्होंने टी20आई क्रिकेट में नया इतिहास भी रच दिया।

दरअसल, कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4000 रन तक पहुंचने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले, कोहली एडीलेड में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड स्थापित किया था। उन्होंने महेला जयवर्धने के 1016 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो 2014 में स्थापित किया गया था। कोहली को 4000 टी20आई रन पूरा करने के लिए 42 रनों की जरूरत थी, जिसे उन्होंने भारत की पारी के 15वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर चौका लगाकर हासिल कर लिया।

PunjabKesari

कोहली को 2014 और 2016 दोनों टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जिससे वह ऐसा करने वाले एकमात्र पुरुष क्रिकेटर बन गए थे। कोहली T20I क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। सूची में वह कप्तान रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, बाबर आजम और पॉल स्टर्लिंग से आगे हैं। कोहली का इस समय लगभग 140 का स्ट्राइक रेट और 50 से अधिक का औसत है।

कोहली टी 20 विश्व कप 2022 में 6 मैचों में सबसे ज्यादा 296 रन बना चुके हैं। स्टार बल्लेबाज कोहली ने भारत के बल्लेबाजी क्रम में अहम भूमिका निभाई है, जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने लगातार संघर्ष किया है। कोहली ने मेलबर्न में अपने सुपर 12 ओपनर में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में शानदार नाबाद 82 रनों की पारी खेली और टूर्नामेंट में तीन और अर्द्धशतक बनाकर भारत को सेमीफाइनल तक ले जाने में सहयोग दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News