T20 World cup 2024 : दो खिताबों से संतुष्ट नहीं हूं, 5 के लिए प्रयास करूंगा : आदिल राशिद
punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 10:23 PM (IST)
नई दिल्ली : इंग्लैंड के शीर्ष लेग स्पिनर आदिल राशिद ने कहा है कि उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट जीतना है। वह केवल 2 विश्व कप जीत से संतुष्ट नहीं हैं और कुल मिलाकर तीन, चार या पांच ट्रॉफी जीतने की इच्छा रखते हैं। राजस्थान फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में बिजी है। सीरीज के दूसरे टी20 में उन्होंने 1-25 की परफार्मेंस दी थी जिससे इंग्लैंड 23 रन से जीता।
बहरहाल, आगामी विश्व कप से पहले आदिल ने कहा कि जब तक मैं फिट हूं और भूखा हूं, मैं चलता रहूंगा। मैं सिर्फ 2 विश्व कप से संतुष्ट नहीं होना चाहता। मेरे पास तीन, चार और पांच विश्व कप का सपना और दृष्टिकोण है। याद रखें, आपको इस करियर में केवल एक ही मौका मिलता है, इसलिए अगर इंग्लैंड मुझे चाहता है और मेरी जरूरत है, तो मैं यहां 5 साल तक रह सकता हूं। मेरा लक्ष्य यथासंभव लंबे समय तक खेलना है।
आदिल ने माना कि इंग्लैंड के समर्थक आशावादी हैं कि टीम अपने टी20 विश्व कप खिताब का बचाव करेगी। उन्होंने कहा कि यह एक अलग प्रारूप है और हम दो साल से भी कम समय में विश्व चैंपियन बने हैं। हमारे पास 15 मैच विजेता हैं और मेरा मानना है कि हम 2022 के मुकाबले अधिक मजबूत हैं। जोफ्रा आर्चर वापस आ गया है। वहीं, वनडे विश्व कप में टीम की खराब परफार्मेंस पर उन्होंने कहा कि हमारे शिविर में कुछ भी नहीं चल रहा था। हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे थे और आत्मविश्वास की कमी थी।
राशिद ने कहा कि 2015 में उन्हें इंग्लैंड की टीम में वापस लाने के लिए इयोन मोर्गन ने भरपूर प्रयास किए। राशिद इंग्लैंड की सफेद गेंद क्रांति में मुख्य खिलाड़ी थे, जिसने उन्हें जोस बटलर के नेतृत्व में 2019 एकदिवसीय विश्व कप और बाद में 2022 टी 20 विश्व कप जितवाया। आदिल ने कहा कि जब मैंने इंग्लैंड के साथ शुरुआत की थी, तो मुझे याद है कि मैं सोच रहा था कि मैं यहां बाउंड्री नहीं मार सकता। हमारी टीम में कुकी महान खिलाड़ी थे लेकिन मुझे उनकी कप्तानी व्यक्तिगत रूप से चुनौतीपूर्ण लगी। मेरी टेस्ट यात्रा कठिन थी। मैं केवल कुकी और रूटी के नेतृत्व में खेला। स्पिन गेंदबाजी को संभालने के मामले में रूटी काफी बेहतर थे।
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड