T20 World Cup 2024 : विराट कोहली को छोड़ टीम इंडिया अमेरिका के लिए हुई रवाना
punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 11:28 PM (IST)
मुंबई : आईसीसी टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और नंबर एक रैंक वाले टी20ई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सहित भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना हो गाया। इस जत्थे में कप्तान रोहित, बुमराह और सूर्यकुमार के अलावा मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, बल्लेबाज शुभमन गिल, ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा और शिवम दुबे, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल थे। सभी प्लेयर्स जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्होंने फोटो सेशन भी कराया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी विशेष फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
The wait is over.
— BCCI (@BCCI) May 25, 2024
We are back!
Let's show your support for #TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/yc69JiclP8
टीम में यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल अभी शामिल नहीं हुए हैं जोकि सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स के बीच क्वालीफायर 2 में खेले गए। इसी तरह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रिंकू सिंह अभी आईपीएल फाइनल खेलेंगे। ऐसे में वह रविवार को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टीम के अन्य अहम सदस्यों के साथ अमरीका की फ्लाइट पकड़ेंगे।
The first batch of Team India is leaving from Mumbai (but Virat is not seen)#viratkohli #rohitsharma pic.twitter.com/BJfr4umTIU
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) May 25, 2024
बता दें कि भारत का टी20 विश्व कप अभियान 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को होगा। वे बाद में अपने ग्रुप ए मैच खत्म करने के लिए टूर्नामेंट के सह-मेजबान यूएसए (12 जून) और कनाडा (15 जून) से खेलेंगे।
भारत ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण जीत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आखिरी संस्करण में भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गया था। भारत एक और बार फाइनल में पहुंचा था लेकिन वहां उन्हें जीत नसीब नहीं हुई थी।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज
रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।