टी 20 विश्व कप 2024 का शैड्यूल आया बाहर, पहला मुकाबला यूएसए बनाम कनाडा में

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2024 - 08:20 PM (IST)

खेल डैस्क : अमरीका और विंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शैड्यूल बाहर आ गया है। एक जून से शुरू होने वाले विश्व कप के पहले मुकाबले में यूएसए और कनाडा आमने-सामने होंगे। भारत की ओर से अभी विश्व कप के लिए कप्तान की घोषणा नहीं की है। विराट कोहली और रोहित शर्मा विश्व कप में खेलेंगे या नहीं, क्या हार्दिक पांड्या ही कप्तान रहेंगे, जैसे कई सवालों के जवाब आने वाले दिनों में मिलेंगे। बहरहाल, विश्व कप में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत ग्रुप ए में हैं जहां उनके पहले चार मुकाबले अमरीका की धरती पर ही होने हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

 

 


टी20 विश्व कप के लिए बने 4 ग्रुप
ग्रुप ए : भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी : इंगलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी : न्यूजीलैंड, विंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी : साऊथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल 

 

 

टीम इंडिया के मुकाबले 
5 जून बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून बनाम अमरीका, न्यूयॉर्क
15 जून बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

 

टी20 विश्व कप के अहम मुकाबले
स्टेज - 1 से 18 जून तक
सुपर 8 - 19 से 24 जून
1 जून : पहला मुकाबला (यूएसए बनाम कनाडा)
26 जून : पहला सेमीफाइनल, गुयाना
27 जून : दूसरा सेमीफाइनल, त्रिनिदाद
29 जून : फाइनल बारबाडोस

 

 

 

अब तक टी20 विश्व कप के विजेता
2007 दक्षिण अफ्रीका : विजेता भारत, उपविजेता पाकिस्तान
2009 इंग्लैंड : विजेता पाकिस्तान, उपविजेता श्रीलंका
2010 विंडीज : विजेता इंग्लैंड, उपविजेता ऑस्ट्रेलिया
2012 श्रीलंका : विजेता वेस्ट इंडीज, उपविजेता: श्रीलंका
2014 बांग्लादेश : विजेता श्रीलंका, उपविजेता भारत
2016 भारत : विजेता वेस्टइंडीज, उपविजेता इंग्लैंड
2021 यूएई/ओमान : विजेता ऑस्ट्रेलिया, उपविजेता न्यूजीलैंड
2022 ऑस्ट्रेलिया : विजेता इंग्लैंड; उपविजेता पाकिस्तान

 

 

 

Content Writer

Jasmeet