T20 World Cup, IND vs PAK : बारिश कर सकती है खेल खराब, जानें मेलबर्न में कैसा रहेगा मौसम

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 11:09 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 सुपर12 ग्रुप 2 में भारत आज अपने अभियान की शुरूआत करेगा और पाकिस्तान के खिलाफ पहला हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 1.30 बजे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। हालांकि इससे पहले जो डर सभी को सता रहा है, वो यह है कि बारिश खेल खराब ना कर दे। आइए जानते हैं मैच के दौरान मौसम कैसा रहने की संभावना है। 

ऑस्ट्रेलियाई मौसम ब्यूरो द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज मेलबर्न में बारिश की 70 प्रतिशत संभावना है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के नवीनतम मेलबर्न मौसम अपडेट के अनुसार, आज शाम बारिश की संभावना 70 प्रतिशत है। जानकारी के मुताबिक बादल छाए रहेंगे। शाम को बारिश की संभावना सबसे अधिक है। पूर्वोत्तर उपनगरों में गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। शाम को 15 से 25 किमी प्रति घंटा दक्षिण की ओर 20 से 30 किमी / घंटा की हवाएं चलेंगी। टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में मौसम की स्थिति से प्रभावित मैचों के लिए कोई आरक्षित दिन नहीं है। 

ये भी पढ़ें : IND vs PAK : आज होगा मैच, ऐेसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11, जानिए किसका पलड़ा भारी

गौर हो कि इससे पहले एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार आमना-सामना हुआ है जिसमें एक बार भारत जबकि दूसरी बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। वहीं पिछले साल खेले गए विश्व कप मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो पिछली हार से साथ ही पिछली बार टी20 विश्व कप में मिली हार का भी बदला लेना चाहेगी। 

दोनों देशों की टीमें 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा 

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद वसीम जूनियर, फखर जमानी 

Content Writer

Sanjeev