टी20 विश्व कप : गेंदबाजों के दम पर सुपर-12 की दौड़ में बरकरार वेस्टइंडीज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 05:31 PM (IST)

होबार्ट : वेस्ट इंडीज ने अल्जारी जोसेफ (16/4) और जेसन होल्डर (12/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले दौर के मैच में बुधवार को 31 रन से मात दी। दो बार की टी20 विश्व कप विजेता वेस्ट इंडीज ने ग्रुप-बी के अपने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 154 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में ज़म्बिाब्वे 122 रन पर ऑलआउट हो गई। 

अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड के हाथों हार का मजा चखने वाली विंडीज यह मैच जीतकर सुपर-12 में पहुंचने की दौड़ में लौट आई है। स्पिन गेंदबाजों के आगे वेस्ट इंडीज के मध्यक्रम की नाकामी एक बार फिर टीम की हार का कारण बन सकती थी। विंडीज ने 12 ओवर में 89/2 के स्कोर से आगे खेलते हुए 12 रन के अंतराल में चार विकेट गंवाए जिससे उनका स्कोर 14 ओवर में 101/6 हो गया। 

इसके बाद रोवमैन पॉवेल और अकील हुसैन ने सातवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी करके विंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। कैरिबियाई गेंदबाजों ने टीम को सुपर-12 की दौड़ में जीवित रखने के लिए जिम्बाब्वे को 18.2 ओवर में 122 रन पर रोक दिया। जोसेफ ने अपने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए जबकि होल्डर ने 3.2 ओवर फेंककर तीन विकेट अपने नाम किए। हुसैन, ओबेड मकॉय और ओडियन स्मिथ ने एक-एक विकेट लेकर जीत में योगदान दिया। 
 

Content Writer

Sanjeev