इस तारीख से शुरू होगी तमिलनाडु प्रीमियर लीग, बिना दर्शकों के होंगे मैच
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 06:41 PM (IST)

चेन्नई : तमिलनाडु प्रीमियर लीग का आयोजन जुलाई-अगस्त में किया जाएगा। 32 मैचों के इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले चेन्नई में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। लीग के आयोजक तमिलनाडु क्रिकेट संघ को इस टूर्नामेंट के लिए राज्य सरकार से अनुमति मिलने की पूरी उम्मीद है और वह लीग को अस्थायी रूप से 19 जुलाई से 15 अगस्त तक कराने की योजना बना रहा है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण को पिछले वर्ष कोविड की आशंका के चलते कई अन्य टूर्नामेंटों की तरह रद्द कर दिया गया था।
तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने 8 टीमों के इस टूर्नामेंट के मैचों के आयोजन के लिए तिरुनेलवेली, डिंडीगुल, कोयम्बटूर और सालेम को चुना है लेकिन इन स्थलों पर अंतिम फैसला राज्य सरकार की सलाह के बाद अंतिम रूप से किया जाएगा। तमिनाडु प्रीमियर लीग को फिर से शुरू करने का फैसला भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सर्वोच्च परिषद के फैसले के बाद अप्रैल में लिया गया था जिसने राज्य संघों को अपनी लीग आयोजित करने की इस शर्त पर अनुमति दी थी कि वे इंडियन प्रीमियर लीग से टकराएंगी नहीं और बीसीसीआई के नियमों से बंधी रहेंगी।
सौराष्ट्र, कर्नाटक , मुंबई और तमिलनाडु संघों ने अनुमति मांगी थी लेकिन मुंबई क्रिकेट संघ ने महाराष्ट्र में कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करने का फैसला किया जबकि सौराष्ट्र और कर्नाटक इकाईयों से तत्काल कोई जानकारी नहीं है।