चीन की तान बनी कैरन्स कप शतरंज विजेता : टाईब्रेक में हरिका को चौंथा स्थान

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 07:51 PM (IST)

सैंट लुईस , यूएसए ( निकलेश जैन )  यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में चल रहे चौंथे कैरन्स कप शतरंज का खिताब दुनिया की नंबर चार शतरंज खिलाड़ी और आगामी विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर तान ज़्होंगाई नें अपने नाम कर लिया है, तान नें अंतिम राउंड में स्विट्जरलैंड की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक से बाजी ड्रॉ खेलते हुए 6 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल कर लिया और 50 हजार डॉलर का प्रथम पुरुस्कार भी अपने नाम कर लिया है । अंतिम राउंड में उक्रेन की एना मुजयचूक नें यूएसए की ली एलिस को मात देते हुए 5.5 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया , वहीं भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें अंतिम राउंड में जर्मनी की एलिज़ाबेथ पेहट्ज़ के साथ अंतिम राउंड ड्रॉ खेला और 5 अंक बनाकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर रही और 19000 डॉलर का पुरूस्कार अपने नाम करने में सफल रही , हरिका के अलावा कोस्टेनियुक , जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और उक्रेन की मारिया मुजयचूक भी 5 अंक बनाने में सफल रही ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News