मेरी घड़ी, नकदी ले गए- Tania Bhatia ने लंदन के होटल में सामान चोरी होने का आरोप लगाया

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 07:35 PM (IST)

लंदन/कोलकाता : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर तानिया भाटिया ने सोमवार को आरोप लगाया कि लंदन के मेडा वेल में स्थित मैरियट होटल में टीम के ठहराव के दौरान उनके कमरे से नकदी एवं अन्य सामान की चोरी हुआ है।

तानिया ने ट्वीट किया- मैरियट होटल लंदन मेडा वेल प्रबंधन से हैरान और निराश हूं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ मेरे हाल के प्रवास के दौरान किसी ने मेरे कमरे में प्रवेश किया और नकदी, कार्ड, घडिय़ां एवं आभूषण के साथ मेरा बैग चुरा लिया। यह होटल बहुत असुरक्षित है।

 

उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 एवं एकदिवसीय शृंखला के लिए इंग्लैंड गई थी। विकेटकीपर तानिया भाटिया टी20 शृंखला के लिए चयनित 16-सदस्यीय टीम का हिस्सा थीं।

तानिया ने अगले ट्वीट में कहा- इस मामले की त्वरित जांच और समाधान की उम्मीद करती हूं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ईसीबी की पसंद के होटल की सुरक्षा में इस तरह की चूक हैरान करने वाली है। उम्मीद है वे भी इसको संज्ञान में लेंगे।

Content Writer

Jasmeet