तरुणदीप और अंकिता को राष्ट्रीय तीरंदाजी में खिताब

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 08:57 PM (IST)

नई दिल्ली : अनुभवी तरूणदीप राय ने राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट के अंतिम चरण में रविवार को यहां पुरुष रिकर्व का खिताब जीता। एशियाई खेल 2010 के रजत पदक विजेता तरुणदीप ने फाइनल में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन पार्थ सालुंखे को 6-2 से हराया। सुखचैन सिंह ने शूट ऑफ में भारत के नंबर एक खिलाड़ी अतनु दास को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। 

सीनियर महिला रिकर्व वर्ग में अंकिता भकत ने मधु वेदवान को 6-4 से हराकर खिताब जीता, जबकि भजन कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। भजन ने रिधि फोर को 6-2 से पराजित किया। जूनियर वर्ग में पुरुषों का खिताब नीरज चौहान ने जबकि महिलाओं का खिताब भजन कौर ने जीता। सब जूनियर वर्ग में विष्णु चौधरी और भजन कौर ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News