इधर चल रही थी IPL Auction उधर कोहली ने ठोका फर्स्ट क्लास में दूसरा तिहरा शतक

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 10:21 PM (IST)

नई दिल्ली : कोलकाता में एक तरफ जहां आईपीएल-2020 के लिए बोली लग रही थी वहीं, दूसरी ओर पुडुचेरी के मैदान पर तरुवर कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिजोरम की ओर से खेल रहे कोहली ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक जमाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अरुणाचल को पहली पारी में 343 रनों पर सिमेटकर जब मिजोरम बल्लेबाजी के लिए आई तो उनकी शुरुआत खराब रही थी। मिजोरम ने 41 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद तरुवर ने ललहरईजेला के साथ मिलकर 197 रन की साझेदारी की।

तरुवर कोहली इस दौरान अलग ही रंग में दिखे। उन्होंने 307 रन बनाने के लिए केवल 408 गेंदें खेलीं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 75 का रहा। खास बात यह रही कि तरुवर ने तिहरे शतक में सिर्फ 26 चौके लगाए। यानी  104 रन चौके-छक्कों से तो बाकी 203 रन उन्होंने दौड़कर बनाए। 

तरुवर इससे पहले भी फस्र्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके हैं। तरुवर इससे पहले पंजाब की ओर से खेलते हुए नाबाद तिहरा शतक लगा चुके हैं। कुल 39 फस्र्ट क्लास मैच खेल चुके तरुवर के नाम 2663 रन दर्ज हैं। वह छह शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट के 56 मैचों में 1183 तो ट्वंटी-20 के 40 मैचों में 688 रन बना चुके हैं।

तरुवर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौराान मेघायल के खिलाफ खेले गए मैच में भी 58 गेंदों में 90 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था। तरुवर जब क्रीज पर आए थे तब मिजोरम को जीत के लिए 208 रन चाहिए थे। कप्तान पवन ने 46 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए तो वहीं, तरुणवर ने 59 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

बहरहाल, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ चल रहे मैच के दौरान मिजोरम की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। मिजोरम ने अपनी पहली पारी में 620 रन बनाए हैं। दूसरी पारी में अरुणाचल की टीम अब तीन विकेट खोकर 143 रन बना चुकी है। उसे पारी की हार से बचने के लिए अभी भी 134 रनों की जरूरत है।

Jasmeet