सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आया कोहली का तूफान, 58 गेंदों पर जड़े 90 रन

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 09:09 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल 2020 के लिए खिलाडिय़ों की ऑक्शन अगले महीने यानी 19 दिसंबर को होनी है। ऐसे में विभिन्न फ्रेंचाइजियों  की नजरों इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) पर लगी हुई है। बीते दिन मेघायल और मिजोरम के बीच खेले गए मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने 58 गेंदों में शानदार 90 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। तरुवर जब क्रीज पर आए थे तब मिजोरम को जीत के लिए 208 रन चाहिए थे।

कोहली पारी रही कुछ इस तरह 


मिजोरम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज लालमंगईहा केवल 15 रनों पर राज बिसवा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद तरुवर कोहली ने कप्तान पवन के साथ मिलकर मिजोरम की पारी को आगे बढ़ाया। तरुवर इस दौरान शानदार लय में दिखे। उन्होंने विकेट के चारों ओर शॉट लगाते हुए तेजी से अपनी पारी आगे बढ़ाई। वहीं, तरुवर कोहली का कप्तान पवन ने भी बाखूबी साथ दिया।

दर्शकों ने उठाया कोहली की तूफानी पारी का जमकर लुत्फ


कप्तान पवन ने जहां 46 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए तो वहीं, तरुणवर ने 59 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हालांकि यह बल्लेबाज अपनी टीम को जीत नहीं दिलवा पाए। मिजोरम लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 182 रन ही बना पाई लेकिन दर्शकों ने तरुवर कोहली की तूफानी पारी का जमकर लुत्फ उठाया। 
देखें तरुवर कोहली की पारी-

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के हाईएस्ट रनर


हरप्रीत सिंह : 7 मैच, 329 रन
तरुवर कोहली : 7 मैच, 325 रन
देवदत्त पड्डीकल : 6 मैच, 303 रन
तारे : 7 मैच, 301 रन
रितुराज गायक्वाड : 6 मैच, 272 रन

तरुवर कोहली का ओवरऑल रिकॉर्ड

फस्र्ट क्लास : 37 मैच, 2303 रन, 300 सर्वश्रेष्ठ, 5 शतक, 9 अर्धशतक, 25 विकेट
लिस्ट ए : 56 मैच, 1183 रन, 127 सर्वश्रेष्ठ, 2 शतक, 5 अर्धशतक, 31 विकेट
ट्वंटी-20 : 40 मैच, 688 रन, 90 सर्वश्रेष्ठ, 0 शतक, 5 अर्धशतक, 13 विकेट

Jasmeet