तस्नीम मीर ने ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज जीता

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 07:13 PM (IST)

शिराज (ईरान) : दुनिया की नंबर एक जूनियर बैडमिंटन भारतीय खिलाड़ी तस्नीम मीर ने ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज में इंडोनेशिया की युलिया योसेफिन सुसांतो पर फाइनल में तीन गेम में मिली जीत से महिला एकल खिताब अपने नाम किया। गुजरात की 16 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरी वरीय सुसांतो को 51 मिनट में 21-11, 11-21, 21-7 से शिकस्त दी।

अंडर-19 एकल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम की सीनियर विश्व रैंकिंग 404 है। इससे पहले तस्नीम ने ईरान की नाजनीन जमानी, अर्मेनिया की लिलिट पोघोस्यान, ईरान की फातेमेह बाबाई, भारत की समायरा पंवार को हराया था। सेमीफाइनल में तस्नीम ने शीर्ष वरीय और दुनिया की 71वें नंबर की खिलाड़ी मार्टिना रेपिस्का को शिकस्त दी थी।

Content Writer

Jasmeet