दर्शकों के बिना आयोजित होगा टाटा ओपन महाराष्ट्र

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 10:17 PM (IST)

नई दिल्ली : देश का एकमात्र एटीपी 250 टूर्नामेंट टाटा ओपन महाराष्ट्र दर्शकों के बिना सख्त ‘बायो-बबल’ में खाली स्टेडियम में आयोजित होगा। टाटा ओपन के आयोजकों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। टूर्नामेंट का आयोजन पुणे के बालेवाड़ी खेल परिसर में 31 जनवरी से किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब दर्शक मैच देखने स्टेडियम में उपस्थित नहीं होंगे क्योंकि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के चलते सरकार और आयोजकों को टूर्नामेंट दर्शकों के बिना आयोजित करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।

एमएसएलटीए के सचिव सुंदर अय्यर ने कहा कि हम राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। दर्शकों को इस साल स्टेडियम के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। खिलाडिय़ों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। कम से सरकार की मदद से हमारा टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में रूस के दुनिया के 20वें नंबर के असलान करातसेव शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी हैं। भारत का प्रतिनिधित्व युकी भांबरी करेंगे। रामकुमार रामनाथन के भी वाइल्ड कार्ड से प्रवेश की उम्मीद है।

Content Writer

Jasmeet