टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – हरिकृष्णा नें विश्व चैम्पियन कार्लसन से बांटा अंक

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 11:08 PM (IST)

विज्क आन जी , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें सातवें राउंड मे विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से काले मोहरो से ड्रॉ खेला । सिसिलियन कान मे हुए इस मुक़ाबले मे हरिकृष्णा नें पूरे खेल मे कभी भी कार्लसन को कोई बढ़त बनाने का मौका नहीं दिया और 30 चालों के बाद हाथी के एंडगेम मे दोनों खिलाड़ी अंक बांटने पर सहमत हो गए । वैसे सातवाँ राउंड अब तक का सबसे ज्यादा परिणाम देने वाला राउंड रहा क्यूंकी सात मे से पाँच मुकाबलों मे परिणाम जीत या हार से मिले और इसका असर अंक तालिका मे भी नजर आया । सबसे बड़ा परिणाम रहा विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना नें सफ़ेद मोहरो से सिसिलियन ओपनिंग मे अपनी शानदार तैयारी से 37 चालों मे फ्रांस के मकसीम लागरेव पर शानदार जीत दर्ज की । इसके अलावा नीदरलैंड के अनीश गिरि नें स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को , नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट नें नॉर्वे के आर्यन तारी को ,फीडे के अलीरेजा फिरौजा नें पोलैंड के जान डुड़ा को  और रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें पोलैंड के राडोस्लाव को मात दी । एक अन्य मुक़ाबले मे स्पेन के डेविड अंटोन नें जर्मनी के डोनचेंकों से ड्रॉ खेला । 

PunjabKesari
राउंड 7 के बाद अनीश ,फॉरेस्ट ,करूआना और अलीरेजा 4.5 अंको के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर है जबकि उनके ठीक पीछे हरिकृष्णा , कार्लसन ,आन्द्रे ,निल्स 4 अंको पर खेल रहे है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News