टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज : डेनियल डुबोव को हराकर विदित नें बनाई एकल बढ़त

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 09:02 AM (IST)

विज्क आन ज़ी , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के तीसरा राउंड भारत के विदित गुजराती ने नाम रहा , विदित नें काले मोहरो से खेलते हुए रूस के पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन डेनियल डुबोव को मात देते हुए टूर्नामेंट मे अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए 2.5 अंको के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली है । काले मोहरो से खेलते हुए विदित नें इटेलिअन ओपनिंग मे एक बेहद मुश्किल लग रही बाजी पहले तो बेहतरीन तकनीक से बचाई और फिर डुबोव की गलतियों का फायदा उठाकर 36 चालों में अपने नाम कर ली । इस जीत से विदित लाइव विश्व रैंकिंग में 2737.5 अंको के साथ 19वे स्थान पर पहुँच गए है और अब भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद की रेटिंग 2751 से विदित सिर्फ 13.5 अंक पीछे है ।

देखे विदित की इस जीत का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

तीसरे राउंड में 3 और परिणाम जीत हार के आए , हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को ,पूर्व विजेता नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट नें भारत के प्रग्गानंधा को तो रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें हमवतन दिग्गज सेरगी कार्याकीन को पराजित किया । जबकि यूएसए के दोनों खिलाड़ी फबियानों करूआना नें सैम शंकलंद से ,नीदरलैंड के अनीश गिरि नें अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव से और नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें पोलैंड के जान डुड़ा से ड्रॉ खेला । राउंड 3 के बाद विदित के बाद जान डुड़ा ,मेगनस कार्लसन ,आन्द्रे एसीपेंकों ,रिचर्ड रापोर्ट और जॉर्डन फॉरेस्ट 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।  वहीं चैलेंजर वर्ग में भारत के अर्जुन एरिगासी नें लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । तीसरे राउंड में अर्जुन नें बेल्जियम के डेनियल धारधा को मात देते दी । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें सिसिलियन पेलिकान में 42 चालों में जीत दर्ज की । अर्जुन फिलहाल चेक गणराज्य के थाई डान वान और रूस के मुरजिन बोलोदार के साथ 2.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News