टाटा स्टील शतरंज : अर्जुन की लगातार चौंथी जीत ,बढ़त बरकरार

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 08:31 AM (IST)

विज्क आन ज़ी , नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील मास्टर्स और चैलेंजर शतरंज टूर्नामेंट मे आज पाँचवाँ राउंड खेला गया और राउंड  के बाद मास्टर्स मे भारत के विदित गुजराती तो चैलेंजर मे भारत के अर्जुन एरिगासी बढ़त बनाकर ख़िताबी दौड़ में बने हुए है । चैलेंजर की बात करे तो भारत के अर्जुन एरिगासी नें आज प्रतियोगिता में लगातार अपनी चौंथी जीत हासिल की उन्होने रूस के मुरजिन वोलोदर को एक शानदार एंडगेम में पराजित किया । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें स्लाव एक्स्चेंज वेरिएशन में कमाल की रचनात्मक खेल से मुरजिन को उलझाते हुए 71 चालों में खेल अपने नाम किया ,इस जीत से अब अर्जुन 4.5 अंक बनाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारत के सूर्या शेखर गांगुली और चेक गणराज्य के थाई डान वान से 1 अंक की बढ़त पर चल रहे है ।

देखे अर्जुन की जीत का वीडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

मास्टर वर्ग में सबसे आगे चल रहे भारत के विदित गुजराती नें आज नीदरलैंड के अनीश गिरि से काले मोहरो से पेट्रोव डिफेंस में 33 चालों में अंक बाँट किया ,इस ड्रॉ से विदित बढ़त पर तो बने हुए पर वह अब शीर्ष पर अकेले नहीं है ,अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें क्रमशः नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट और भारत के प्रग्गानंधा आर को पराजित करते हुए 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त बना ली है । अन्य मुकाबलों में रूस के डेनियल डुबोव नें यूएसए के सैम शंकलंद से ,रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें यूएसए के फबियानों करूआना से ,पोलैंड के जान डुड़ा नें रूस के सेरगी कार्याकिन से ,और स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से बाजी ड्रॉ खेली । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News