टाटा स्टील शतरंज – विश्वनाथन आनंद नें ईरान के अलीरेजा को दी मात

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 09:24 PM (IST)

विज्क आन जी ,नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) में चल रहे 2020 के सबसे बड़े सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के 11 वे राउंड में भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ईरान के युवा खिलाड़ी फिरौजा अलीरेजा को पराजित करते हुए प्रतियोगिता में ना सिर्फ अपनी दूसरी जीत दर्ज की बल्कि अपनी स्थिति में सुधार करते हुए 5.5 अंक के साथ 10वे से सीधे 6 वे स्थान पर आ गए और अगर आनंद अपने बचे हुए दो मूकबलों में बेलारूस के व्लादिसलव कोवालेव और पोलैंड के जान डुड़ा के खियाल्फ जीत दर्ज करे तो शीर्ष तीन में अभी भी जगह बना सकते है । राउंड 11 में हुए मुक़ाबले में काले मोहरो से नीमजो इंडियन ओपनिंग में आनंद नें बेहद शानदार एंडगेम के जरिये 48 चालों में जीत दर्ज की ।

देखे आनंद की इस जीत का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

इस राउंड में दो और मुकाबलो के परिणाम निकले अमेरिका के फबियानों नें व्लादिस्लाव कोवालेव को तो रूस के आर्टेमिव ब्लादिसलाव नें नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट को पराजित किया । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें जान डुड़ा से ,रूस के निकिता वितुगोव नें हमवतन डेनियल डुबोव से ,अमेरिका के वेसली सो नें हमवतन जेफ्री जियांग से तो चीन के यू यांगी नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से ड्रॉ खेला । राउंड 11 के बाद फबियानों 8 अंक के साथ पहले , कार्लसन 7 अंक के साथ दूसरे , वेसली सो 6.5 अंक के साथ तीसरे स्थानपा है ,फॉरेस्ट और जान 6 अंक और विश्वनाथन आनंद 5.5 अंको पर 5 अन्य खिलाड़ियों के साथ खेल रहे है ।

Niklesh Jain